पीलीभीत के थाना बिलसंडा में खड़ा आम का पेड़, पुलिस से लेकर फरियादियों तक को दे रहा आम

रिपोर्ट:-सरताज सिद्दीकी
पीलीभीत में इन दिनों थाने में आने वाले फरियादियों का स्वागत फलों का राजा कहे जाने वाले आम से हो रहा है। यहां थाने में पुलिस कर्मियों से लेकर फरियादियों को मीठे ताजा आम खाने को मिल रहे हैं। साथ ही यहां बंदर और पक्षी भी आम खाकर खूब मजा ले रहे हैं। यह आम का पेड़ 100 साल पुराना अंग्रेजो के जमाने का बताया जा रहा है।
पीलीभीत के बिलसंडा थाने की स्थापना ब्रिटिश शासन काल 1930 में हुई थी। थाना परिसर में विशालकाय रूपी आम का पेड़ अंग्रेजो के जमाने का बताया रहा है। तस्वीरों में आप देख सकते है इस पेड़ में आम की फसल किस कदर लगी है। यहां पर आने वाले फरियादी और पुलिसकर्मियों के अलावा बंदर पक्षी भी मीठे मीठे डाल पर पके हुए आम का मजा ले रहे है।जरा गौर से देखिए नीली शर्ट में थाने का पुलिसकर्मी कंप्यूटर ऑपरेटर इसराइल है। लोगों को आम खाते हुए देख इनके भी मुंह में पानी आ गया और आम खाकर मजा लिया।खट्टे मीठे आम देखकर हर किसी के मुंह में पानी आ जाएगा तस्वीरों में आप देख सकते है महिला पुलिसकर्मी आम आम का स्वाद चखने के लिए एक हांथ में बंदूक तो दूसरे हांथ में आम उठाकर रही है।