पीलीभीत किसानों का उग्र प्रदर्शन किया दिल्ली के लिए आज हजारों किसान पुलिस और प्रशासन की दीवार तोड़ कर बढ़े आगे

उत्तरप्रदेश के जनपद पीलीभीत के पूरनपुर कस्वे में आज किसानों ने उग्र प्रदर्शन किया पूरनपुर को मिनी पंजाब कहा जाता है यहां कई दिन से किसान दिल्ली को जाना चहा रहे थे लेकिन प्रशासन इनको रोक दे रहा था लेकिन आज हजारो किसान NH730 पर पुलिस और प्रसाशन की दीवार तोड़ कर आगे बढ़ गया।
आज पीलीभीत जनपद के पूरनपुर में गड़वाखेड़ा में सैकड़ों बाइक,दर्जनों टैक्टर ट्राली, औऱ हजारो पैदल किसान NH730 से होते हुए दिल्ली किसान आंदोलन के लिये कूच कर रहे थे, भारी संख्या देखकर प्रशासन के हाथ पांव फूल गए, प्रशासन इस भीड़ के आगे आगे चलने लगा, उधर प्रशासन ने हरदोई ब्रांच नहर पर लोगों को आने जाने से रोक दिया ,जिससे जाम लगा दिया जिससे किसानों का हुजूम यही रोका जा सके लेकिन प्रशासन की ये चाल किसानों के गुस्से के आगे नकाम रही,NH730 पर जर्जर हालत का ब्रिटिश काल में बने पुल पर देखते देखते ट्रकों की लम्बी लाइन लग गई ट्रक ड्राइवर अपनी अपनी गाड़ियां छोड़कर भाग गए उधर से आ रहे किसानों ने गाड़ियों को तिनका समझकर रस्ते से हटा दिया जिन गाड़ियों के गेट खुल गए उनको धक्का मार के रास्ते से हटा दिया और जिनके गेट नहीं खुले उन्हें उठाकर एक तरफ कर दिया वहीं पुलिस मौके पर मूक दर्शक बनकर यह सब देखती रही किसानों ने जब पुल को पूरी तरीके से खाली करा लिया तो दर्जनों ट्रैक्टर ट्राली , बाइकों को रास्ता बना कर दिया ताकि वह दिल्ली आंदोलन में जा सके लेकिन जगह जगह पर उन्हें रोका जा रहा है। इस बीच एक बड़ा हादसा होने से टल गया यहां पर जो आप पुल देख रहे हैं यह ब्रिटिश कालीन है और खस्ता हालत में है दोनों तरफ बाउंड्री भी टूटी हुई है ऐसे में प्रशासन का यहां पर किसानों को रोकना एक बड़ी गलती साबित हो सकता था बीते कई दिन से किसान ट्रैक्टर ट्राली से दिल्ली जाना चाह रहे थे लेकिन यहां का प्रशासन लगातार उनको नाकामयाब कर रहा था लेकिन आज प्लानिंग के तहत हजारों किसानों ने इन ट्रैक्टर ट्राली को दिल्ली के लिए रवाना किया फिलहाल यह किसानों का प्रदर्शन प्रशासन के लिए मुसीबत बन गया अब यह देखना है की ये किसान दिल्ली तक पहुंच पाएगा कि नहीं फिलहाल किसान बरेली पहुंच गए है।