प्रदेश
पीलीभीत में 38 पुलिसकर्मी कोरोना पॉज़िटिव, मचा हड़कम्प

रिपोर्ट:-सरताज सिद्दीकी
पीलीभीत पुलिस लाइन में एक साथ 38 पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव मिलने से हड़कम्प मच गया है हाल ही में 200 रिक्रूट जवानों ने पासिंग आउट परेड पास की थी जिन्हें अपनी पोस्टिंग स्थान पर रवाना होना था।
रवाना होने से पहले ही 38 जवान पोजेटिव हो गए, जिसके बाद पुलिस लाइन में ही इन्हें आइसोलेट कर इलाज शुरू किया गया है इसके साथ ही तीन दिन के अंदर कई थानों के पुलिसकर्मी भी कोरोना पोजेटिव हो गए है।
जिले में संक्रमितों की संख्या अब 1153 हो गई है कल पीलीभीत में कोरोना ने अपना रिकॉर्ड तोड़ा है कल आई रिपोर्ट में 102 लोग पॉजिटिव मिले है जिनमे ये पुलिसकर्मी भी शामिल है।