पीलीभीत में संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की मौत, फांसी पर लटका मिला शव

रिपोर्ट:-सरताज सिद्दीकी
पीलीभीत में खेत पर बने मचान पर संदिग्ध परिस्थितियों में युवक का शव फांसी के फंदे पर लटका मिला।परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है। बताया जा रहा है एक दिन पहले मृतक का घर में परिजनों से विवाद भी हुआ था। पीलीभीत के थाना हजारा क्षेत्र के गांव अशोक नगर का रहने वाला विजय कुमार उर्फ छोटू पुत्र रामधारी का शव संधिग्ध परिस्थितियों मे खेत मे बने मचान पर फांसी के फंदे पर मिलने से हड़कंप मच गया।
बताया जा रहा है कि युवक का गांव की ही एक युवती से प्रेम प्रसंग था और युवती के परिजनों को यह रिश्ता पसंद नहीं था जिसके चलते युवक अपने बैग में कपड़े भरकर बाहर जाने की बात कहकर घर से निकला था आज सुबह तड़के ग्रामीणों ने देखा फांसी के फंदे पर लटका हुआ शव देखा। जिसकी जानकारी पुलिस को दी गई मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम भिजवाया है। वहीं मृतक के परिजनों ने हत्या करने की आशंका जताई है फिलहाल पुलिस मामले की जाँच में जुटी हैं।