पीलीभीत तहसीलदार ने सीएससी पहुंचकर किया औचक निरीक्षण वेटिंग रूम स्टॉप व लाभार्थीयो के बैठने की देखी व्यवस्था सुरक्षा कर्मियों को दिए आवश्यक दिशा निर्देश

रिपोर्ट:-सरताज सिद्दीकी
पीलीभीत में शासन के निर्देश पर ड्राई रन के दूसरे चरण का तहसीलदार ने सीएचसी बिलसंडा पहुंचकर औचक निरीक्षण किया,साथ ही उन्होंने वेटिंगरूम,स्टाफ व लाभार्थियों के बैठने की व्यवस्था भी देखी।
वहीं सुरक्षाकर्मियों को आवश्यक निर्देश दिए जिन लाभार्थियों का नाम टीकाकरण की लिस्ट में शामिल है उनकी आईडी देखकर उन्हें अस्पताल के अंदर एंट्री कराएं
और लिस्ट के अलावा बाहरी किसी भी इंसान को अंदर ना जाने दे चाहे वह खुद या एसडीएम ही क्यों ना हो। तहसीलदार के सख्त तेवर देखकर स्वास्थ्य कर्मियों में हड़कंप मचा रहा।
आपको वतादे कि आज ड्राई रन के दूसरे चरण में जनपद के जिला अस्पताल,महिला अस्पताल,ग्यारह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों,दो प्राइवेट अस्पताल एसएस हॉस्पिटल, शारदा अस्पताल।
सहित 15 जगहों पर टीकाकरण स्थल बनाया गया है। जिसमे स्वास्थ्य विभाग, बाल विकास विभाग व पुलिस विभाग को शामिल किया गया है। इन सभी विभागों की देखरेख में ड्राई रन मॉक ड्रिल का कार्य चल रहा है।