पीलीभीत टाइगर रिजर्व में बन चूका स्पाट सैलानियों का बना आकर्षण का केंद्र एक मादा बाघ पिछले 5 दिनों से यहां जमाए हुए हैं अपना डेरा

रिपोर्ट:-सरताज सिद्दीकी
पीलीभीत का पीलीभीत टाइगर रिजर्व में बना चूका स्पॉट सैलानियों का आकर्षण का केंद्र है।यहां पर सैलानी आकर टाइगर के दीदार करना चाहता है मगर आजकल पीलीभीत के मधोटांडा थाना क्षेत्र में खारजा नहर के आसपास का क्षेत्र सैलानियों के लिए आकर्षण का केंद्र बना हुआ है।
आपको बताते चलें कि एक मादा बाघ पिछले 5 दिनों से यहां पर अपना डेरा जमाए हुए हैं और सैलानियों का आकर्षण का केंद्र बना हुआ है वह नदी के आसपास के इलाकों में विचरण करती हुई देखी जा सकती है।इस बात को लेकर अब यहां आने वाले सैलानी चूका स्पॉट ना जाकर यहां आ रहे है और टाइगर के दीदार कर रहे हैं फिलहाल पीलीभीत टाइगर रिजर्व के अधिकारियों ने यहां पर जाल लगाकर टाइगर को कुछ सीमित दायरे में रहने को मजबूर कर दिया है। यह इलाक़ा गांव से सटा हुआ है और कोई अनहोनी ना हो इसलिए वन विभाग की टीम गांव में सैलानियों को टाइगर को लेकर आगाह कर रही है।