पीलीभीत विद्युत विभाग द्वारा पीलीभीत में पायलट प्रोजेक्ट के जरिए बिजली बिल का अब हो पाएगा भुगतान

रिपोर्ट:-सरताज सिद्दीकी
विद्युत उपभोक्ताओं के लिए एक खुशखबरी है,जी हां विद्युत विभाग द्वारा पीलीभीत में पायलट प्रोजेक्ट के तहत अब मीटर रीडर के जरिये आप अपने घर पर ही बिजली के बिल का भुगतान करके अपना कीमती समय बचा सकते है।इसकी शुरुआत शहर के करीब 38 हजार उपभोक्ताओं के लिए विद्युत विभाग ने शुरु की है।जिसका लोगो के प्रति अच्छा रुझान देखने को मिल रहा है।और विभाग को राजस्व में बढ़ावा भी मिल रहा है जल्द ये योजना पूरे जिले में शुरू कर दी जाएगी।
खबर यूपी पीलीभीत से है जहां अब घण्टों लाइन में खड़े होकर विजली बिल का भुगतान करने की जरूरत नहीं अब आपके घर पर ही बिजली बिल देने आने वाले मीटर रीडर को ही आप हैड टू हैंड बिजली विल का भुगतान कर सकेंगे।जिससे आपके बहुमूल्य समय की बचत हो सकेगी।तो अब आप भी घर बैठे ही बिजली का बिल जमा कर सकेंगे ।
अधिशासी अभियंता ने बताया कि यूपी के मध्यांचल विधुत निगम ने लखनऊ व पीलीभीत जिलों में पायलट प्रोजेक्ट के तहत ये योजना शुरू की है मीटर रीडर ही अब आन लाईन बिल जमा कर घर पर ही रसीद दे देगा अभी ट्रायल के तौर पर ये योजना शहरी उपभोक्ताओं के लिए है और अच्छा रेस्पॉन्स मिल रहा है पीलीभीत को भी चुना गया है।
बिजली घर पर पहुंचे उपभोक्ता ने बताया कि अभी तक विजली बिल मिलने के दो दिन बाद बिजली का बिल जमा होता था,जिसके लिए घण्टों लाइन में खड़े होकर अपनी बारी का इंतजार करके बिल जमा होता था,और कभी कभी कनेक्टिविटी न होने की वजह से भी बिल नहीं जमा हो पाते थे।लेकिन अब इस योजना से लाइन और कनेक्टिविटी से छुटकारा मिल जाएगा घर बैठे ही बिल जमा हो जाएगा।
उपभोक्ता नदीम ने बताया कि विभाग की यह अच्छी योजना है इससे घर बैठे बिल जमा करने की सुविधा मिलेगी पहले कै घंटो लाइन में लगना पड़ता था जब तक टाइम खत्म हो जाता था अब समय से बिल जमा हो जाएगा।