प्रदेश
पौधे लगाकर और कैद पंछियों को आजाद करा कर मनाया नया साल

ब्यूरो रिपोर्ट
नए साल को लेकर अधिकांश लोगो में कुछ अलग करने का क्रेज होता है।जिसको लेकर बहुत से लोग अपनी डांस पार्टी,क्लब और होटल में जाकर न्यू ईयर सलिब्रेट करते है,वहीं कुछ लोग घर पर ही रहकर फैमिली के साथ नए साल का स्वागत करते हैं, लेकिन कुछ लोग ऐसे भी है,।
जिन्होंने नए साल को एक अलग तरीके से सेलिब्रेट किया है।उनमे से एक है आशा की मुस्कान पर्यावरण की पहल संस्था।जिन्होंने नए साल को एक अलग अंदाज में बनाया।
संस्था के सभी सदस्यों ने पहले पेड़ पौधे लगाए फिर कैद पंछियों को आजाद किया।
उसके बाद गरीब लोगो को भोजन वितरित किया।संस्था की सदस्यों ने बताया कि पेड़ पौधे तो हर कोई लागता है, पर लगाने के बाद उसका ध्यान भी रखना चाहिए।ताकि वह फलते फूलते रहे ।