प्रदेश
प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मंजूर हुआ किसी का मकान और एटा में इस प्रधान और पंचायत सचिव ने बनवा दिया किसी और का

रिपोर्ट:-दीपक पंडि
एटा।प्रधानमंत्री आवास योजना के चलते पात्र व्यक्ति के नाम से मंजूर हुए सरकारी आवास को पंचायत सचिव व प्रधान की मनमानी के चलते प्रधान ने अपने चहेते को फर्जी तरीके से बनबाए सरकारी आवास,पीड़ित को जानकारी होने पर पीड़ित ने लगाई जिलाधिकारी सुखलाल भारती से न्याय की गुहार ,।
जिलाधिकारी ने जिलाग्राम विकास अधिकारी को सौंपी जांच, जाँच से बौखलाए सचिव, प्रधान पीड़ित को दे रहे फर्जी मुक़द्दमे में जेल भिजवाने की धमकी व जिलाग्रामविकास अधिकारी पीड़ित पर बना रहे शिकायत वापस लेने का दवाव,।