प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चित्रकूट जिले के 2 गांव की महिला राजकुमारी से वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए करेंगे संवाद

रिपोर्ट:-शाह आलम
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चित्रकूट जिले के खोह गांव की महिला राजकुमारी से वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये संवाद करेगे और सरकार की योजनाओं के बारे में जानकारी लेंगे जिसकी जिला प्रशासन तैयारियां करने में जुटा हुआ है।
लाभार्थी महिला राजकुमारी भी इस बात से बेहद उत्साहित है कि उससे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्वयं बात करेंगे। कल 12 बजे प्रधानमंत्री उससे बात करेंगे।
जिला मुख्यालय से लगे खोह गांव में जिला प्रशासन ने सभी तैयारिया कर लिया है और सभी जगह एलईडी टीवी लगा दी गयी है।
वहीं जिलाधिकारी शेषमणि पांडे जी महिला के घर पहुंच कर उसको सारी जानकारियां उपलब्ध करा रहे हैं वही राजकुमारी का डेमो कराया जा रहा है वहीं जिले के सारे आला अधिकारी भी मौजूद है।
लाभार्थी महिला राजकुमारी कहती है उसे सरकार से आवास , राशन, उज्ज्वला समेत कई योजनाओं का लाभ मिल रहा है जिसे वह प्रधानमंत्री मोदी को बताएगी।