प्रयागराज से चित्रकूट गाड़ी बुक करके लाये युवक और चित्रकूट पहुंचते ही ड्राइवर को ज़हरीला पदार्थ खिलाकर गाड़ी ले उड़े युवक

रिपोर्ट:-शाह आलम
चित्रकूट। प्रयागराज से चित्रकूट दर्शन करने के बहाने बुकिंग में मारुति स्विफ्ट डिजायर UP70EU7842 लेकर चित्रकूट आये युवकों ने ड्राइवर हिमांशु गुप्ता को ज़हरीला पदार्थ खिला जंगल मे बेहोशी हालत में फेंका। सूचना मिलते ही सक्रिय हुए सीतापुर चौकी प्रभारी रामवीर सिंह ने चालक को अचेत अवस्था में किया बरामद। एसपी अंकित मित्तल ने कहा कि सूचना मिलते ही यूपी एमपी सीमा में तलाश तेज़ कर दी गई थी जिसके चलते सीतापुर चौकी पुलिस ने महज़ एक घंटे के अंदर युवक को बरामद कर उसकी जान बचाई है।
उन्होंने बताया कि युवक को मिठाई में ज़हरीला पदार्थ खिला जंगल मे फेका था जिसको हमारी टीम ने बचा लिया है लेकिन वाहन लेकर दोनो अपराधी अभी फरार है। फरार अपराधियों की शिनाख्त हो चुकी है, उम्मीद है कि जल्द वाहन सहित दोनो को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा। चालक का इलाज ज़िला चिकित्सालय में चल रहा है।