राहत इन्दौरी के निधन से देश मे शोक, इन्दौरी के दोस्त की मुरादाबाद में आँखे हुईं नम

रिपोर्ट:-शारिक सिद्दीकी
उर्दू के मशहूर और बेबाक शायर राहत इंदौरी के इंतेकाल की ख़बर से देशभर के लोगो में गम है और वो राहत इंदौरी को याद कर रहे हैं, राहत इंदौरी के करीबी दोस्त और उर्दू के मशहूर शायर मंसूर उस्मानी मुरादाबादी भी अपने दोस्त के इन्तेकाल की ख़बर सुनकर सदमे में हैं मंसूर उस्मानी के मुताबिक उनका राहत इंदौरी से पारिवारिक रिश्ता था।
और हर ख़ुशी और ग़म के वो साथी थे. कोरोना संक्रमण की ख़बर आने के चंद घंटो बाद ही उनकी मौत की ख़बर ने झकझोर दिया है जब से उनके संक्रमित होने की ख़बर मिली थी तभी से बहुत फ़िक्र होने लगी थी . राहत इंदौरी की मौत से उर्दू शायरी को एक बहुत बड़ा नुकसान हुआ है जिसकी भरपाई नही हो सकती . राहत इंदौरी अपनी बेबाक शायरी के लिए जाने जाते थे उनके चाहने वालों की तादाद बहुत अधिक है . राहत इंदौरी के इन्तेकाल से बहुत बड़ा ख़ाली पन हो गया है . राहत इंदौरी एक मिसाली इंसान थे।