रेलवे भर्ती बोर्ड 2018 के परीक्षार्थी मेडिकल के बाद नियुक्ति का कर रहे इंतजार अधिकारी 6 महीने से कर रहे टालमटोल

रिपोर्ट:-रविन्द्र चौधरी
गोरखपुर जी हां रेलवे भर्ती बोर्ड ने दो हजार अट्ठारह मैन नियुक्ति निकाली थी जिसमें 1500 परीक्षार्थियों को चयनित किया गया था जहां कम रैंक वाले नौकरी के लिए प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं वही अधिक रंग पाकर भी लगभग 91 अभ्यार्थी अपने चयनित होने का इंतजार कर रहे हैं गौरतलब है कि उन्होंने अपना मेडिकल कराकर रेलवे भर्ती बोर्ड में दे दिया था।
रेलवे भर्ती बोर्ड नहीं री मेडिकल की बात कही इन्होंने री मेडिकल भी करा लिया अब जब यह नौकरी के लिए रेलवे बोर्ड पहुंचते हैं तो उन्हें टाल दिया जाता है हफ्ते हफ्ते करते हुए लगभग 6 महीने बीत गए रेलवे भर्ती बोर्ड के यह परीक्षार्थी परेशान होकर आज रेलवे भर्ती बोर्ड गोरखपुर कार्यालय पहुंचकर प्रदर्शन करते हुए नजर आए हमने बच्चों से बात की तो बच्चों ने अपनी सोच से बताई इसके बाद हम अधिकारी के पास पहुंचे अधिकारी ने हमसे कहा कि 1 हफ्ते के अंदर सब को नियुक्ति पत्र दे दिया जाएगा।