प्रदेश
संभल एनकाउंटर में 1 बदमाश गिरफ्तार साथी फरार, पुलिस को भी लगी गोली

रिपोर्ट:-सतीश सिंह
संभल में पुलिस का मिशन एनकाउंटर जारी,एक बार फिर पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़,दोनों ओर से हुई कई राउंड फायरिंग में एक शातिर बदमाश जूलिया उर्फ मेहराजुद्दीन और एक सिपाही शिवकुमार को लगी गोली,
बदमाश का साथी फरार, गिरफ्तार बदमाश पर दर्ज है गैंगस्टर एक्ट सहित एक दर्जन से अधिक आपराधिक मुकदमे,एसपी यमुना प्रसाद सहित भारी पुलिस बल मौके पर,
फरार बदमाश की तलाश में पुलिस की कांबिंग जारी, चंदौसी कोतवाली क्षेत्र के पतरौआ रोड पर जारी है मुठभेड़।