प्रदेश
संभल में सरिये से लदी डीसीएम रेलफाटक तोड़कर मालगाड़ी से टकराई, चालक की मौत

रिपोर्ट:-सतीश सिंह
सम्भल चंदौसी में रेलफाटक को तोड़कर एक डीसीएम गाड़ी मालगाड़ी से टकरा गई, हादसे में डीसीएम चालक की मौत हो गई अलबत्ता बड़ा हादसा टल गया।हम आपको बताते चलें पूरा मामला जनपद सम्भल के चंदौसी के भेहतरी रेल फाटक पर सरिया से लदी डीसीएम रेल फाटक तोड़कर मालगड़ी की अंतिम बोगी से टकरा गई,।
टक्कर के बाद डीसीएम की केबिन के परखच्चे उड़ गए, डीसीएम चालक गंभीर घायल हूआ जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई, अलबत्ता एक बड़ा हादसा टल गया बताया जा रहा है कि डीसीएम में लोड के ऊपर तमाम मजदूर भी बैठे थे जो घटना के बाद भाग गए, चंदौसी के स्टेशन अधीक्षक ने मौके पर पहुंचकर मुआयना किया इसके बाद आरपीएफ ने मामले की जांच शुरु कर दी है।