प्रदेश
संभल में स्वास्थ्यकर्मियों ने कोरोना जांच में अपने नाम की जगह लिखवा दिये पुलिसवालों के नाम, रिपोर्ट पॉज़िटिव, अब आईडी के साथ होगी कोरोना की जांच

रिपोर्ट :-सतीश सिंह
सम्भल के कोरोना सैंपल में हेराफेरी के बाद हरकत में आया स्वास्थ्य विभाग, आईडी प्रूफ और मतदाता पहचान पत्र के बिना अब नहीं हो सकेगी कोरोना की जांच, पर्यवेक्षण की मौजूदगी में होगी
जांच, सीएमओ डॉ. अमिता सिंह ने जिले के सभी चिकित्सा अधिकारियों को दिए निर्देश, 02 दिन पूर्व स्वास्थ्य विभाग के 02 कर्मियों ने अपने सैंपल में लिखा दिए थे 02 पुलिस कर्मियों के नाम, बिना जांच के दोनों पुलिस कर्मियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद स्वास्थ्य विभाग में मचा था
हड़कंप, जनपद के गुनौर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के स्वास्थ्य कर्मियों की बड़ी लापरवाही सामने आने के बाद सीएमओ ने लिया फैसला।