संगीत सोम ने लव जिहाद पर दीया विवादित बयान राहुल प्रियंका और अखिलेश यादव पर भी साधा निशाना

लव जेहाद पर संगीत सोम ने एक बार फिर विवादित बयान दिया
भाजपा के फायर ब्रांड नेता संगीत सोम ने लव जिहाद के मुद्दे पर बड़ा बयान दिया है। संगीत सोम ने हिंदू युवाओं को जैसे के साथ ऐसा करने की नसीहत दी है। उन्होंने कहा कि पुलिस और कानून जो करेगा उसका इंतजार नहीं करना। बल्कि लव जिहादियों को सबक सिखाने के लिए उन्हें मुंहतोड़ जवाब देना होगा। फिर चाहे डंडा उठाना पड़े या फिर जूता। संगीत सोम ने फेसबुक लाइव के दौरान लव जिहादियों को सबक सिखाने के लिए हिंदुओं को जागृत होने की अपील की ।उन्होंने कहा कि अब वह समय आ गया है कि जब हिंदुओं को अपनी भोली भाली बहन बेटियों की रक्षा के लिए जागृत होना पड़ेगा। इतना ही नहीं उन्होंने राहुल प्रियंका और अखिलेश यादव पर भी निशाना साधा निकिता कांड को लेकर विरोधी दलों पर निशाना साधते हुए कहा कि निकिता को इंसाफ दिलाने के लिए कोई भी राजनीतिक दल से आगे नहीं आया। क्योंकि उन्हें 25 करोड़ गैर हिंदू वोटे लेनी है। संगीत सोम ने लव जिहाद के मुद्दे पर हाईकोर्ट के फैसले का स्वागत किया उन्होंने कहा कि कोर्ट के फैसले के बाद अब किसी को भी शादी करने के लिए धर्म परिवर्तन करने के लिए बाध्य नहीं किया जा सकता और ऐसा करने वालों को सबक सिखाना जरूरी है ।
आपको बता दें कि मेरठ के सरधना विधानसभा सीट से भाजपा विधायक संगीत सोम अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में रहते हैं ।
मेरठ में इस बार उन्होंने फेसबुक लाइव के दौरान अपने कार्यकर्ता और समर्थकों को संबोधित किया। जिसमें उन्होंने आक्रोशित भाषण दे डाला। लव जिहादियों को सबक सिखाने के लिए उन्होंने हिंदुओं को अब जागृत होकर जवाब देने की अपील की है।