स्कूल फीस माफी के लिये मुरादाबाद में अभिभावकों का हल्लाबोल, सीएम को भेजे सैकडों पोस्टकार्ड

रिपोर्ट:-शारिक सिद्दीकी
स्कूल फीस के विरोध में अभिवावक कल्याण समिति के बैनर तले बड़ी संख्या में अभिभावकों ने मुरादाबाद के कंपनी बाग स्थित गांधी मूर्ति पर प्रदर्शन कर जताई नाराजगी,मुख्यमंत्री को अभिभावकों ने सैकड़ो पोस्टल कार्ड भेजकर स्कूल द्वारा फीस लिए जाए जाने का विरोध दर्ज कराया,अभिभावकों ने काली पट्टी बांधकर गांधी मूर्ति के बाहर धरना दिया व जमकर नारेबाजी की।
कोरोना संकट के चलते लगे लॉक डाउन के दौरान आम आदमी की कमर टूट चुकी है,आर्थिक संकट झेल रही जनता पर स्कूलों द्वारा फीस की लगातार मांग कर अभिभावकों पर अतिरिक्त बोझ सा डाला जा रहा है,स्कूल फीस की माफ़ी को लेकर आज मुरादाबाद में अभिभावकों ने सैकड़ो की संख्या में सड़कों पर उतर कर प्रदर्शन किया। अभिभावकों द्वारा सैकड़ो पोस्टल कार्ड मुख्यमंत्री को भेजकर न्याय की गुहार लगाई गई,प्रदर्शन के दौरान सभी अभिभावकों ने काली पट्टी बांधकर विरोध दर्ज कराया,कंपनी बाग स्थित गांधी मूर्ति के बाहर अभिभावकों ने हाथों में कार्ड लेकर धरना दिया व स्कूल फीस माफी को लेकर जमकर नारेबाजी भी की।अभिभावकों को 20 से अधिक संगठनों का भी समर्थन मिला।