शातिर बदमाशों की पुलिस से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से दो घायल, तीन गिरफ्तार

खरखौदा थाना क्षेत्र में रविवार सुबह चेकिंग के दौरान बाइक तीन बदमाशों से पुलिस की मुठभेड़ हो गई।
पुलिस ने बाइक सवारों को रोकने की कोशिश की तो बदमाशों ने पुलिस पर फायर झोंक दिया।
पुलिस की जवाबी फायरिंग में दो बदमाश गोली लगने से घायल हो गए। पुलिस ने तीनों बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है। इन बदमाशों ने शुक्रवार को एक दंपती से लूट की थी। रविवार को भी ये बदमाश किसी वारदात की फिराक में थे।
पुलिस ने बदमाशों ने लूट का मोबाइल फोन बरामद किया है। पुलिस के मुताबिक पकड़े गए बदमाश शातिर किस्म के लुटेरे हैं। जिन्होंने लूट और चोरी की कई घटनाओं में अपना हाथ बताया है। 2 दिन पहले इन्हीं बदमाशों ने खरखोदा हाईवे पर बाइक सवार महिला से पर्स छीना था। बाइक से गिरने के कारण महिला घायल भी हो गई थी।
इस मामले में भी आरोपियों के खिलाफ थाने में मुकदमा दर्ज किया गया था। पुलिस के मुताबिक पकड़े गए बदमाशों के नाम आबिद निवासी लिसाड़ी गेट,
आयुष निवासी मवाना और प्रदीप निवासी मवाना बताए गए हैं। आयुष और आबिद पैर में गोली लगने से घायल हुए हैं। बदमाशों के पास से दो तमंचे, कारतूस, लूट में प्रयुक्त बाइक, लूट के दो मोबाइल और महिला से लूटा हुआ पर्स बरामद हुआ है।