सिद्धार्थनगर प्रशासन द्वारा आयोजित किसान सम्मान गोष्ठी का हुआ आयोजन 32 किसानों को अच्छी फसल पैदा करने के लिए किया गया सम्मानित

रिपोर्ट:-डॉ बलराम त्रिपाठी
पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह के जन्मदिन पर आज ज़िला सिद्धार्थनगर में प्रशासन द्वारा आयोजित किसान सम्मान एवं गोष्ठी का आयोजन हुआ जिसमें सांसद जगदम्बिका पाल के साथ सदर विधायक श्याम धनी राही के अलावा ज़िले के आलाधिकारी व सैकड़ों की संख्या में किसान मौजूद रहे।
कार्यक्रम में 32 किसानों को अच्छी फसल पैदा करने के लिए सम्मानित किया गया वहीं मौके पर मौजूद डुमरियागंज सांसद जगदम्बिका पाल ने अखिलेश यादव समेत प्रदेश के कई वरिष्ठ नेताओं पर जवाबी हमला करते हुए कहा कि यह सभी के पास केवल ट्वीट करने के अलावा जनता के पास जाने का समय नही है।
और सरकार की उपलब्धियों को गिनाते हुए कहा कि आने वाले चुनाव में सपा-बसपा कांग्रेस के जितने विधायक जीत कर आये थे अबकी बार वह भी नही आएंगे और बीजेपी लोकसभा की तरह 2022 में पहले से अधिक सीटों को जीतेंगे।