प्रदेश
सोशल डिस्टेंसिंग भूल दलित वोट बैंक पर कांग्रेस की नजर

रिपोर्ट:-राशिद खान
मेरठ। मिशन 2022 में जुटी कांग्रेस ने अब दलित वोट बैंक पर निशाना साधा है। इसी कड़ी में मंगलवार को कांग्रेस अनुसूचित जाति विभाग के राष्ट्रीय कोऑर्डिनेटर प्रदीप नरवाल और प्रदेश अध्यक्ष आलोक प्रसाद पासी मेरठ जिले में पहुंचे। जहां उन्होंने पार्टी के जिला कार्यालय पर एक पत्रकार वार्ता को संबोधित किया।
मगर पत्रकार वार्ता के दौरान कांग्रेसी नेता कोरोना काल में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना भूल गए। तस्वीरें खिंचवाने की होड़ में कांग्रेसी एक दूसरे से चिपकते दिखाई दिए। वहीं, किसी भी कांग्रेसी के मुंह पर मास्क जैसी कोई चीज नहीं दिखाई दी। हालांकि, इस दौरान दूसरों पर तंज कसने वाले कांग्रेस नेता खुद ही अनुशासन को तार-तार करते नजर आए।