ट्रैफिक पुलिस के सिपाही से अभद्रता वर्दी फाड़ने के भी आरोप आरोपी दंपत्ति की बाइक की गलत दिशा में ले जाते हुए रोकने पर हुई घटना मुकदमा दर्ज

रिपोर्ट:-शारिक सिद्दीकी
ट्रेफिक पुलिस के सिपाही से अभद्रता,वर्दी फाड़ने के भी आरोप,आरोपी दम्पत्ति की बाईक को गलत दिशा से ले जाते हुए रोकने पर हुई घटना,ट्रेफिक सिपाही की तहरीर पर दंपत्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज,पुलिस अधिकारी के अनुसार दंपत्ति पैरामिलिट्री फोर्स में तैनात,लेकिन आचरण अशोभनीय,मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही शुरू।सिविल लाइन्स थाना क्षेत्र में ०६ जनवरी की घटना !
जनपद मुरादाबाद में ट्रैफिक पुलिस के सिपाही को डयूटी मुस्तैदी से करना उस समय भारी पड़ गया जब बाईक सवार दम्पत्ति को रोंग साइड से बुलेट बाईक निकालने पर रोक दिया,ड्यूटी पर तैनात सिपाही का आरोप है कि बाईक सवार दंपति की बाईक को जैसे ही रोका गया,तो बाईक सवार के पीछे बैठी महिला नाराज हो गयी और बाइक से उतरकर अभद्रता करते हुए गिरेबान पकड़ लिया यहाँ तक कि वर्दी पर भी हाथ दाल दिया,।
जिसके बाद दंपत्ती को सिविल लाइन थाने ले जाया गया, जिसके बाद पता चला कि दंपत्ति पैरामिलेट्री में है फिलहाल ट्रैफिक कांस्टेबल की तहदीर पर थाना सिविल लाइन में दम्पत्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है,घटना 6 जनवरी की है!पुलिस अधिकारी का भी कहना है कि जानकारी मिली है दंपत्ति पैरामिलिट्री में तैनात है लेकिन इनका आचरण अशोभनीय है,मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।
घटनाक्रम के अनुसार मुरादाबाद ट्रैफिक पुलिस में तैनात हैड कांस्टेबल राजकुमार के अनुसार ०६ जनवरी की शाम में सिविल थाना क्षेत्र के कपूर कंपनी चौराहे पर डियूटी कर रहे थे,तभी उनकी निगाह सड़क की दुसरी साइड से एक दंपत्ती जो बुलेट मोटरसाइकिल पर सवार होकर निकलने की कोशिश कर रहे थे,।
कांस्टेबल राजकुमार द्वारा उनको जब रोका गया तो इसी बात पर मोटरसाइकिल से उतरकर महिला ने उसका गिरेवान पकड़ लिया और उनकी वर्दी फाड़ दी.जबकि पति ने भी अभद्रता की.इस बात की सूचना सिविल लाइन थाने दे दी गयी,मौके पर पहुची पुलिस दोनों पति पत्नी को हिरासत में लेकर थाने ले आयी,।
जहां कांस्टेबल की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और विधिक कार्यवाही की जा रही है।ट्रेफिक सिपाही का कहना है कि एक गाड़ी रोकी उन्होंने अभ्रदता की एक महिला थी उनका हसबैंड था संजीव कुमार मारपीट नहीं की गिरेबान पकड़ लिया वर्दी फाड़ दी मैने तहरीर दे दी कानूनी कार्रवाई चाहता हूं और कार्यवाही होनी चाहिए, मामला संज्ञान में आने के बाद मुरादाबाद के एस पी ट्रेफिक अशोक सिंह ने पूरी घटना के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि ट्रैफिक के एक हेड कांस्टेबल जो कि कपूर कम्पनी चौराहे पर डियूटी पर थे,।
रोंग साइड से जा रहे एक दंपत्ति को रोका गया तो महिला ने ट्रैफिक कांस्टेबल के साथ अभ्रदता की उनकी वर्दी फाड़ दी सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न की,यातायात प्रभारी निरीक्षक को सूचना दी और उसके बाद पुलिस मौके पहुच गयी दंपत्ति को पकड़कर थाने ले आया गया,इनके विरुद्ध अभियुक्त पंजीकृत आवश्यक कार्रवाई की जा रही है,ऐसा बताया गया है दोनों के बारे में के वह दोनों पैरामिलिट्री फोर्स में तैनात है उनके द्वारा जो आचरण किया गया वह अशोभनीय आचरण है!