यूनियन मिनिस्टर अनुराग ठाकुर ने विपक्ष पर बोला हमला जिन्ना का समर्थन करने वालो पर जमकर बरसे

रिपोर्ट:-राशिद खान
मेरठ में आज खिलाड़ियों का महाकुंभ लग रहा है इस महाकुंभ में अलग-अलग राज्यों के पैरा ओलंपिक खिलाड़ी और अन्य खिलाड़ियों का सम्मान किया जाएगा जिसके लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पहुंचे हैं। साथी खेल मंत्री अनुराग ठाकुर भी पहुंचे है। पत्रकारों से बातचीत करते हुए अनुराग ठाकुर ने जिन्ना का समर्थन करने वाले राजनेताओं पर हमला बोला और कहा कि जो लोग घरों में पिछले साडे 4 साल से बैठे हैं वो आज घर से बाहर निकलकर तुष्टिकरण की राजनीति कर रहे हैं।जिन्ना का नाम जपने की आई याद।
मेरठ के दक्षिण विधायक सोमेंद्र तोमर के घर पर खेल मंत्री अनुराग ठाकुर का स्वागत समारोह था, जहां उन्होंने समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव पर हमला बोला।
उन्होंने कहा कि यूपी में जब चुनाव आते हैं तो विपक्ष तुष्टिकरण की राजनीति शुरू हो जाती है। उन्होंने आगे कहा कि अब ये राजनेता जो पिछले साढ़े चार साल से घरों में थे वो अब आकर जिन्ना का नाम जप रहे हैं।