प्रदेश
यूपी कैबिनेट मंत्री चेतन चौहान की मौत के बाद मुरादाबाद का ये गांव डूबा शोक में

रिपोर्ट:-शारिक सिद्दीकी
बीजेपी सरकार के केबीनेट मंत्री चेतन चौहान की मौत के बाद उनके गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है। ग्रामीणों को भरोसा नहीं हो रहा की उनकी मौत हो चुकी है। गौरतलब है की चेतन चौहान मूल रूप से मुरादाबाद के मूढापांडे के रहने वाले है।
हालांकि अब यहाँ उनके कुछ रिश्तेदार रहते है। जो उनकी खेती देखते है। समय मिलने पर कई बार चेतन चौहान यहां आया करते है। ग्रामीणों का कहना है की चेतन चौहान कभी भी उन लोगो से एक मंत्री की तरह नहीं मिले। वही पुलिस अधिकारियों ने गांव में फोर्स को भी तैनात कर दिया है।