उतरौला-ग्राम सभा लालगंज की प्रधान पद पर कांटे की टक्कर के बाद मुजफ्फर अली विजई घोषित

आज दिनांक 14/1/2020 को क्षेत्र उतरौला जनपद बलरामपुर में आज ग्राम पंचायत लालगंज सदस्यों ने रिक्त पद ग्राम प्रधान को चुना गया आज दस सदस्यों ने ग्राम लालगंज के रिक्त पद प्रधान हेतु जन्नत निशा व मुजफ्फर अली के बीच कांटे की टक्कर में जगराम बौध सीताराम कमला देवी सुमन सरोज देवी जन्नतुल निशा नजबुल हुदा सावित्री ने काली पत्थर लाल ईट से वोटों का वोटिंग किया गया जिसमें जन्नतुल निशा को दो वोट मिला था।
काले पत्थर का टुकड़ा व मुजफ्फर अली को निशान था लाल ईट का टुकड़ा मतदान के लिए प्रयोग किया गया जिसमें छह ईट के टुकड़े से मुजफ्फर अली को मतदान अधिकारी विजई घोषित किया गया।
जहां ग्राम वासियों ने नए प्रधान का स्वागत करते हुए माला अर्पित किया गया एक ग्राम पंचायत सदस्त राम तीरथ अनुसूचित रहे राम सनेही भारतीय (एम० आई ० डी०) जेई (M,J,O) सहायक विकास अधिकारी ग्राम पंचायत अधिकारी महेंद्र कुमार यादव व आदिक लोग ने सहयोग किया और चुनाव भी कराया लालगंज के ग्रामीणों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और उपस्थित लोग हाजी निसार मीडिया प्रभारी क्राइम रिपोर्टर जान मोहम्मद तहसील रिपोर्टर मोहम्मद अली और आदि लोग मौजूद रहे संवाददाता ताजुद्दीन जिला बलरामपुर