उत्तर प्रदेश के कुख्यात माफिया के आलीशान बंगले के ध्वस्तीकरण मामले में आज फिर लगा अड़ंगा

उत्तर प्रदेश के कुख्यात माफिया बदन सिंह बद्दो के अवैध आलीशान बंगले के ध्वस्तीकरण के मामले में आज फिर अड़ंगा लग गया ।मेरठ की कमिश्नर कोर्ट में ध्वस्तीकरण के नोटिस के खिलाफ बद्दो की भाभी कुलदीप कौर ने अपील की थी। इसी अपील के मामले में आज ढाई लाख के इनामी बदमाश बदन सिंह बद्दो की भाभी कुलजीत कौर कमिश्नर के सामने अपना पक्ष रखना था। लेकिन दोनों ही पक्षों के वकील कमिश्नर कोर्ट में नहीं पहुंचे और सुनवाई नहीं हो सकी ।ऐसे में अब 11 जनवरी को अगली सुनवाई होगी ।
आपको बता दें कि कुख्यात माफिया बदन सिंह बद्दो पिछले करीब 20 महीनों से फरार है। मेरठ में एक होटल में पार्टी के दौरान पुलिस अभिरक्षा से फरार हुआ था बदन सिंह बद्दो। इस मामले में पुलिसकर्मियों समेत बद्दों के करीबियों को कानूनी कार्रवाई का सामना करना पड़ा। हालांकि बदन सिंह बद्दो कहां है यह उत्तर प्रदेश पुलिस को नहीं पता। सरकार ने बदन सिंह बद्दो पर शिकंजा कसने के लिए कोई कोर कसर नहीं छोड़ी ।
बदन सिंह बद्दो के अवैध आलीशान बंगले को गिराने के लिए मेरठ विकास प्राधिकरण ने ध्वस्ती करण का नोटिस जारी कर दिया था ।लेकिन इस नोटिस के खिलाफ बदन सिंह बद्दो की भाभी और मकान की मालकिन कुलदीपकौर ने कमिश्नर कोर्ट में अपील दायर की थी। इसी अपील की सुनवाई के लिए आज यानी 6 जनवरी की तारीख तय की गई थी । लेकिन आज कोर्ट में इस मामले में सुनवाई नहीं हो सकी। कोरोना काल में किसी भी मामले में अंतिम सुनवाई ना करने के लिए बार एसोसिएशन ने एक प्रत्यावेदन कमिश्नर को दिया था। माना जा रहा था कि इस मामले में आज अंतिम सुनवाई होगी। इसलिए दोनों पक्षों के वकील कोर्ट रूम में नहीं पहुंचे । अब इस मामले में 11 जनवरी को सुनवाई होगी माना जा रहा है कि अगर कोर्ट में बंदूक की काली कमाई से बनाई है बंगला अवैध साबित हुआ तो कार्रवाई होगी। जानकारों की माने तो मेरठ विकास प्राधिकरण को कार्रवाई करने का अभी भी पूरा अधिकार है ।क्योंकि कमिश्नर की तरफ से कोई भी स्टे आर्डर अभी तक जारी नहीं किया गया है। लेकिन उसके बावजूद भी मेरठ विकास प्राधिकरण ने कार्रवाई की गेंद कमिश्नर के पाले में फेंक दी है।