उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जनपद में भी किसानों द्वारा भारत बंद का असर देखने को मिला

रिपोर्ट:-शारिक सिद्दीकी
उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जनपद में किसानों द्वारा बुलाए भारत बंद का असर मेन मार्केट कटरा अनाज बाज़ार में देखने को मिल रहा है जहां सुबह से ही ग्राहक आना शुरू हो जाते है, लेकिन भारत बंद केे चलते मायूस लौटना पड़ रहा है, भारत बंद के चलतेे नहीं खुली है।
मुरादाबाद जनपद के कोतवाली थाना क्षेत्र में मेन कटरा नाच बाजार में सुबह से ही ग्राहक आना शुरू हो जाते हैं लेकिन मार्केट ना खुलने के चलते उन्हें मायूस ही लौटना पड़ रहा है, जब हमने मार्केट में काम करने वाले कर्मचारी और ग्राहक से बात की तो उनका कहना है किसानों के भारत बंद का असर मार्केट में देखने को मिल रहा है मार्केट सुबह ही खुल जाती है लेकिन 9 बजे के बावजूद भी मार्केट में सन्नाटा पसरा हुआ है।वही कटरा बाजार में सब्जी बेचने आए व्यापारी से बात तो उनका कहना था अगर मार्केट नहीं खुली तो उन्हें काफी नुकसान होगा अब तक मार्केट खुल जाती थी लेकिन किसानों के भारत बंद के चलते अभी मार्केट नहीं खुली है।