उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी को लगा बड़ा झटका

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 से पहले बीजेपी को बड़ा झटका लगा है। योगी आदित्यनाथ सरकार के श्रम मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने बीजेपी और योगी कैबिनेट छोड़ने का फ़ैसला किया है।
मौर्य उत्तर प्रदेश में ओबीसी का बड़ा चेहरा माने जाते हैं। उनके साथ ही बीजेपी के चार और विधायकों ने पार्टी छोड़ने का फ़ैसला किया है, जिनमें बृजेश प्रजापति, रोशन लाल, भगवती सागर और विनय शाक्य शामिल हैं।
अन्य पिछड़ा वर्ग के प्रभावशाली नेता और पांच बार के विधायक स्वामी प्रसाद मौर्य ने मायावती की बहुजन समाज पार्टी छोड़ने के बाद 2017 में बीजेपी ज्वॉइन की थी।
वह अखिलेश यादव की समाजवादी पार्टी का मुक़ाबला करने के लिए ओबीसी वोटर्स को आकर्षित करने की बीजेपी की योजना कें केंद्र बिंदु थे।
स्वामी प्रसाद मौर्य ने अपने इस्तीफ़े में कहा है कि दलितों, पिछड़ों, किसानों बेरोज़गार नौजवानों एवं छोटे-लघु एवं मध्यम श्रेणी के व्यापारियों की घोर उपेक्षा के कारण उत्तर प्रदेश के मंत्रिमंडल से इस्तीफ़ा दे रहा हूं।
समाजवादी पार्टी के सुप्रीमो अखिलेश यादव ने मौर्य को स्वागत करते हुए ट्वीट में कहा। सामाजिक न्याय और समता-समानता की लड़ाई लड़ने वाले लोकप्रिय नेता स्वामी प्रसाद मौर्य एवं उनके साथ आने वाले अन्य सभी नेताओं, कार्यकर्ताओं और समर्थकों का सपा में ससम्मान हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन! सामाजिक न्याय का इंक़लाब होगा, बाइस में बदलाव होगा। msm