विपरीत दिशा में लगे हैं डबल इंजन की सरकार के दोनों इंजन, कन्नौज में करोड़ो की लागत से बने सोलर ऊर्जा प्लांट बंद होने पर बोले पूर्वमुख्यमंत्री

रिपोर्ट:-रईस खान
यूपी की पूर्ववर्ती सपा सरकार में कन्नौज जिले के फ़कीरे पुरवा गाव में करोड़ो रूपये की लागत से बनाये गए सोलर ऊर्जा प्लांट के बन्द होने पर सपा मुखिया व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने ट्वीट कर भाजपा सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने ट्वीट में लिखा कि सपा काल मे लगा कन्नौज के फ़रिकापुर का सोलर प्लांट विकास विरोधी भाजपा काल मे आठ महीनों से बन्द पड़ा है जिससे कई गाव के ट्यूबबेल आटा चक्की व बिजली से चलने वाले उपकरण बन्द पड़े है। लगता है डबल इजनवाली सरकार में दोनो इंजन एक दूसरे के उल्टी दिशा में लगे है।
आपको बता दे सपा शासनकाल मे पूर्व राष्ट्रपति ए पी जे अब्दुल कलाम ने अखिलेश यादव के साथ सोलर प्लांट का उद्घाटन किया था जिससे अति पिछड़े कई गाव रॉशन हुए थे। आज कई महीनों से बन्द पड़े प्लांट के कारण कई गाव अंधेरे में गई ट्यूबेल बन्द होने से किसानों की फसलों को सिंचाई के लिए पानी नही मिल रहा है जिसके चलते फसलें सूखने लगी है। किसान भी परेशानी बताते बताते थक गए है।अखिलेश यादव के ट्वीट के बाद जिले के सोते अधिकारी अब नींद से जागे है और सोलर प्लांट में कमियों को दूर कर उसको फिर से संचालित करने की बात कर रहे है।