प्रदेश

बारिश के बाद मुरादाबाद हो गया पानी पानी, घर से लेकर दुकानें तक हो गईं जलमग्न

रिपोर्ट:-शारिक सिद्दीकी

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जनपद में नगर निगम के दावों की पोल कुछ देर की बारिश में खुल गई, बारिश में मुरादाबाद शहर के अलग-अलग क्षेत्रों में जलभराव हो गया जिसमें लोगों के घरों के साथ-साथ दुकानों में भी पानी भर गया जिसकी वजह से सभी को परेशानियों का सामना करना पड़ा, वहीं अगर बात करें आने जाने वाले मुसाफिरों को तो उन्हें भी जलभराव में काफी सारी समस्या आई है,।

जब हमने एक मुसाफिर से बात करी तो उसने बताया की मेरा घर यही थोड़ी ही दूर है,और में टेंपो चलाता हूं लेकिन क्षेत्र में जलभराव होने के चक्कर में मुझे अपना टैंपू सड़क पर ही खड़ा करना पड़ा है, जब पानी उतर जाएगा तो मैं अपना टेम्पो को अपने घर वापसी लेकर जाऊंगा, साथ ही साथ बाइक से और पैदल गुजर रहे लोगों को जलभराव में आधे डूबकर सफर करने को मजबूर, अब देखना यह होगा कि नगर निगम मुरादाबाद इस समस्या से मुरादाबाद वासियों को कब निजात दिलाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *