प्रदेश
बुलंदशहर के राजा बाबू रोड पर हुआ ट्रांसफार्मर में ब्लास्ट, आग लगी

रिपोर्ट:-जावेद खान
बुलंदशहर।अचानक ट्रांसफार्मर में हुआ ब्लास्ट, ब्लास्ट के बाद भयंकर रूप से लगी आग।बुलंदशहर के राजा बाबू रोड पर आज दोपहर अचानक ब्लास्ट होने के बाद ट्रांसफार्मर में लगी भयंकर आग।
फायर बिग्रेड व पुलिस प्रशासन तत्काल पहुंचे मौके पर।पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए रोका सड़क पर आने जाने वाले वाहनों को। जिससे ना हो कोई हादसा।कड़ी मशक्कत के बाद फायर कर्मियों ने पाया आग पर काबू।पुलिस व फायर कर्मियों की जागरूकता से नहीं हुआ किसी भी जानमाल का नुकसान।