गाजीपुर किसी भी शहर की तकदीर और तस्वीर सड़के बताती हैं की शहर कैसा है देखिए रिपोर्ट

रिपोट:-महताब आलम
खबर गाजीपुर से है जहां किसी भी शहर की तकदीर और तस्वीर सड़कें बताती हैं की शहर कैसा है।सरकार सड़कों का जाल जाल बिछाकर आमजन को विकास की मुख्यधारा से जोड़ने का काम कर रही है।इसी के तहत नेशनल हाईवे के द्वारा जनपद की कई सड़कों का निर्माण कराया जा रहा है इसी के तहत जनपद गाजीपुर में एक सड़क का निर्माण नेशनल हाईवे के द्वारा गाजीपुर के रोजा से मोहम्मदाबाद तक बनाया जा रहा है।जो नेशनल हाईवे 31 में शुमार है यह सड़क रोजा इलाके में 2 दिनों पूर्व बनाया जाना शुरू हुआ जिसमें एक लेन 29 जनवरी से बनाया जाना शुरू हुआ लेकिन यह सड़क 12 से 15 घंटे के अंदर ही अपने अस्तित्व की गवाही देना शुरू कर दिया और सड़क पर बिछाई गई गिट्टी उखाड़ना शुरू हो गया।
जिसे स्थानीय लोग आसानी से अपने हाथों से बटोर कर इसका हकीकत मीडिया को दिखाना शुरू किया और मीडिया ने जब इस सड़क के निर्माण की खबर कवरेज करना शुरू किया तो ठेकेदार और विभागीय लोगों के हाथ पांव फूलने लगे और कुछ ही घंटों बाद इस सड़क को जेसीबी लगवा कर उखाड़ना शुरू कर दिया गया लेकिन स्थानी लोगों की बात माने तो इस सड़क के निर्माण में विभागीय अधिकारियों और ठेकेदारों की मिलीभगत कर घटिया निर्माण का प्रयास किया गया है वह इस बारे में काम करा रहे कर्मचारी उपेंद्र से बात करने का प्रयास किया गया तो वह मीडिया से भागते हुए नजर आया हालांकि जब उसके द्वारा दिए गए मोबाइल नंबर पर बात की गई तो उसने अपना नाम बताने से इनकार करते हुए बताया कि सड़क हम लोगों के द्वारा बेहतर बनाया गया था लेकिन जिला प्रशासन के द्वारा इस सड़क के ट्रैफिक को बंद नहीं करने की वजह से सड़क खराब हो गई।