कन्नौज में रुला रहे सब्जियों के दाम, इस कारण हो रही हैं सब्जियां मंहगी

रिपोर्ट:-रईस खान
कोरोना संक्रमण के चलते लगे लॉकडाउन के कारण कन्नौज में सब्जियों के दाम आसमान छू रहे हैं।सब्जियों के दाम बढ़ने से आम आदमी की थाली का स्वाद कम हो गया है।सब्जी विक्रेताओं का कहना है कि महंगाई के कारण ग्राहक कम सब्जी ले जा रहे हैं।जिससे उनके मुनाफे पर भी सीधा असर पड़ रहा है।
वैसे तो हर साल बारिश में हरी सब्जियां महंगी होती है, लेकिन आलू,टमाटर और प्याज की कीमतें इस बार बढ़ने से लोगों की चिंता और बढ़ गई है।थोक मंडी में भी सब्जियों के दाम सुनकर आम आदमी को पसीने छूट रहे हैं।आम आदमी की थाली से कई सब्जियां महंगी होने के चलते गायब हो गई हैं।लोगों के घरों का बजट पूरी तरह गड़बड़ा गया है।
इस समय कोरोना से बचने के लिए चाय में अदरक का इस्तेमाल भी लोग ज्यादा कर रहे हैं, जिसके रेट भी बढ़ चुके हैं। दाम बढ़ने को लेकर सब्जी व्यापारियों का कहना है कि ज्यादा बारिश के कारण सब्जियों की फसल खराब हो गई थी।
जिसके चलते दूसरे प्रदेशों से सब्जी आ रही है।व्यापारियों की माने तो बाहर से भी सब्जी डिमांड के मुताबिक नही मिल रही,इसलिए भाव बढ़े हुए है।