मुरादाबाद पुलिस ने नागफनी थाना क्षेत्र मे छापा मारकर 51 बोरे में भरा कचरा किया बरामद

रिपोर्ट:-शारिक सिद्दीकी
बढ़ते हुए प्रदूषण को लेकर एनजीटी सख्त से सख्त आदेश दे रहा है,लेकिन उसके बावजूद ई-कचरा माफिया कोहरे की आड़ में ई कचरा जलाकर मुरादाबाद शहर के वातावरण को प्रदूषित कर रहे हैं,आज मुरादाबाद की कोतवाली पुलिस ने नागफनी थाना क्षेत्र के गुड़िया बाग इलाके में छापा मारकर 51 बोरे में भरा ई कचरा बरामद करने के साथ ही ई कचरा माफ़िया वसीम और दानिश को गिरफ्तार कर लिया है।
सर्दी के मौसम में कोहरे की आड़ में मुरादाबाद में ई कचरा माफिया रात में ई कचरा जला कर मुरादाबाद शहर का वातावरण प्रदूषित कर रहे हैं,मुरादाबाद का एयर क्वालिटी इंडेक्स 400 का लेवल पाकर डेंजर जोन में पहुंच गया है,।
प्रदूषण नियंत्रण विभाग भी लगातार अभियान चलाकर ई कचरा कारोबारियों खिलाफ कार्यवाही करता रहता है, लेकिन यह अलग-अलग जगह बदल कर अपने अवैध कारोबार को अंजाम देते रहते हैं,।
,
आज मुरादाबाद की कोतवाली पुलिस ने क्षेत्र अधिकारी इंदु सिद्धार्थ के साथ एक मुखबिर की सूचना पर नागफनी क्षेत्र के गुड़िया बाग इलाके की संकरी गलियों में ई-कचरा माफिया वसीम और दानिश के घर छापा मारकर भारी मात्रा में ई कचरा बरामद किया है।