पीलीभीत खेतों में खुलेआम टाइगर ने गाय के बछड़े को बनाया अपना शिकार स्थानीय लोग करते रहे चीख-पुकार

पीलीभीत में खेतों में खुलेआम टाइगर ने गाय के बछड़े को अपना शिकार बना डाला, घटना पर मौजूद स्थानीय लोग चीख पुकार करते रहे और बाघ ने अपना शिकार बना कर उसे सबके सामने खेत मे खींच ले गया, और बाघ हमले में गाय के बछड़े की मौत हो गई । ये पूरी घटना की वीडियो लोगो ने बना ली और वायरल कर दी। दरअसल पीलीभीत के थाना माधौटांडा क्षेत्र के ग्राम किरनापुर शाहगढ़ में बीते दिनों से बाघ की दहशत है, जिसको लेकर वन विभाग के आला अफसर बाघ की मॉनिटरिंग कर जागरूकता का दावा पेश कर रहे हैं । लेकिन सारे दावों की पोल खोलती ये घटना से वन विभाग की सजगता बखूबी नजर आ रही है ।
– आप अपनी टीवी स्क्रीन पर तस्वीरों को जरा गौर से देखिएगा, खेतो में टाइगर बछड़े को झपट कर उसे ग्रामीणों की भीड़ के सामने से खींचकर ले जा रहा है, अक्सर ऐसी तस्वीरें आपने डिस्कवरी य जंगल न्यूज़ चैनलों पर देखी होगी, लेकिन ये पीलीभीत टाईगर रिजर्व से सटे ग्रामीण इलाके की बाघ का शिकार करने की लाइव तस्वीरें आपके सामने है,, जहां ग्रामीण के पालतू बछड़े को टाइगर उठा ले गया। बछड़े के मालिक शोर शराबा कर चिल्लाते रह गए और बाघ ने अपना शिकार कर बछड़े को मौत के घाट उतार दिया । गौरतलब है कि पीलीभीत टाइगर रिजर्व से सटे गांवों में टाइगर इन दिनों दहशत है कई टाइगर रिहाइशी इलाको में घूम रहे है जिससे इंसान व वन्य जीव दोनों को खतरा है।