फोटो

शौचालय निर्माण में बड़ा घोटाला,स्वच्छ भारत अभियान के सपनों पर ग्राम प्रधान ने फेरा पानी

–जहाँ एक ओर देश स्वच्छ भारत अभियान को जमीनी स्तर पर उतारने के सपने देख रहा है,वहीं दूसरी ओर कुछ ग्राम प्रधान ऐसे भी है जिनके द्वारा स्वच्छ भारत के अभियानों पर पानी फेरा जारहा है,टप्पल ब्लॉक के गांव छजुपुर में शौचालय निर्माण को लेकर अफसर भले ही गदगद हों, लेकिन शौचालय निर्माण में बरती गई अनियमितताओं की पोल लगातार खुलती जा रही है। इसका ताजा उदाहरण क्षेत्र खैर के गांव छज्जूपुर में बृहस्पतिवार देखने को मिला। आधे-अधूरे शौचालयों से खफा ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया। उन्होंने अफसरों पर शौचालय निर्माण में अनियमितता का आरोप लगाया।

-दरअसल पूरा मामला जिला अलीगढ़ के तहसील खैर
क्षेत्र के गांव छज्जूपुर का है जहां सौचालयों में बड़ा घोटाला देखने को मिला है,गांव छज्जूपुर के ग्रामीणों ने बताया कि गांव में स्वच्छ भारत मिशन के तहत जो शौचालय बने हैं, उनमें से 24 से अधिक शौचालय आज भी आधे-अधूरे पड़े हैं। जबकि विभागीय अधिकारी दावा करते हैं कि जनपद के सभी गांवों में शौचालयों का निर्माण पूरा हो गया है। साथ ही जनपद को भी खुले में शौच से मुक्त किया जा चुका है। जबकि गांव में बने आधे-अधूरे शौचालयों की जांच की जाए तो अफसरों के दावों की पोल खुल जाएगी। ग्रामीणों ने इन शौचालयों का निर्माण पूरा करवाने में ग्राम प्रधान देवी सिंह पर भी ध्यान न देने का आरोप लगाया। ग्रामीणों का आरोप है कि शौचालय निर्माण में पूरी तरह से धांधली बरती गई है और इसका खामियाजा उन्हें भुगतना पड़ रहा है।ग्राम प्रधान पर विभागीय कार्यवाही भो की गई है, वहीं जिन परिवारों के शौचालय अभी अधूरे हैं, वह खुले में शौच जाने को मजबूर हैं। गांव में 200शौचालय बने हैं। कुछ शौचालय अधूरे पड़े हैं। तो वहीं ग्रामीणों का कहना है ग्राम प्रधान द्वारा शौचालय के नाम पर दो दो हजार रुपए भी लिए गए हैं और मैं कुछ शौचालय तो गांव में ऐसी जगह पर भी बनवा दिए गए हैं किस शौचालय किसी और का है और जगह किसी की है वही दोनों लाभार्थियों से सरकार द्वारा दिया गया लाभ एक ही शौचालय पर नाम डलवा कर आधे आधे कर लिए हैं अब देखने वाली बात यह रहेगी कि क्या ऐसे भ्रष्टाचारी प्रधान छज्जूपुर कब कार्यवाही होगी या नहीं ते देखना अभी बाकी है,

—गले मे सफेद साफी और स्वेटर पहनकर ग्राम प्रधान

-ग्रामीण

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *