भूमि अधिग्रहण अनियमितता प्रकरण में एसडीएम तुलसीपुर ने किया जांच कमेटी का गठन

तुलसीपुर बलरामपुर _अखिल क्षत्रिय महासभा बलरामपुर द्वारा जिलाध्यक्ष अमर सिंह के जमीनी प्रकरण में बार-बार जिला प्रशासनिक अधिकारियों को अवगत कराने के बावजूद भी कोई समाधान न होने पर शुक्रवार को तुलसीपुर तहसील मुख्यालय प्रांगण में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन का आयोजन किया। वर्ष 1968 में सड़क के पश्चिम करीब 12 किसानों का जमीन सड़क निर्माण हेतु अधिग्रहण हुआ था वहीं किसानों को ना तो मुआवजा दिया गया और ना ही जमीन वापस किसानों को दी गई जबकि अधिग्रहित जमीन से कुछ किसानों का नाम खतौनी से हटा दिया गया तो कुछ किसानों का नाम अभी भी अंकित होना पाया गया है जिन किसानों को तहसील तुलसीपुर प्रशासन द्वारा कब्जा दिलाये जाने की बात प्रकाश में आई है जिस बात को लेकर अखिल क्षत्रिय महासभा के पदाधिकारियों द्वारा जिला प्रशासन से मांग किया गया कि गाटा संख्या 726 रास्ते की भूमि की पैमाइश कराते हुए भूमि किसानों को वापस लौटाया जाए खतौनी में दर्ज अधिग्रहित भूमि का अनुपालन सभी गाटा संख्या में सुनिश्चित कराया जाए । प्रदर्शन के दौरान एसडीएम अभय सिंह तहसीलदार ज्ञानेंद्र सिंह धरना स्थल पर आए और प्रतिनिधिमंडल से मिलकर संबाद किया। उपजिलाधिकारी अभय सिंह ने समाचार संकलन प्रतिनिधि को बताया कि भूमि अधिग्रहण प्रकरण में तहसीलदार ज्ञानेंद्र सिंह की अध्यक्षता में एक कमेटी का गठन किया जा रहा है जिसमें नायब तहसीलदार, कानूनगो व चार लेखपाल उक्त प्रकरण में जांच करके रिपोर्ट देंगे उसके पश्चात विधिक परीक्षण कर समुचित कार्यवाही की जाएगी।
धरना स्थल पर उपजिलाधिकारी के आश्वासन के बाद शांतिपूर्ण धरना समाप्त हो गया। धरना प्रदर्शन जिला संरक्षक सतीश सिंह की अध्यक्षता में किया गया। शीघ्र समस्या का निस्तारण न होने की दशा में पदाधिकारियों ने विशाल धरना प्रदर्शन करने की चेतावनी दी है। कार्यक्रम में रणबीर सिंह राष्ट्रीय महामंत्री, कालिका सिंह राष्ट्रीय प्रवक्ता, रत्नेश सिंह प्रिंस राष्ट्रीय सचिव, डॉ विजय बहादुर सिंह जिला अध्यक्ष गोंडा, आदर्श सिंह सूरज जिला अध्यक्ष यूथ विंग गोंडा, शिवजीत सिंह शिवा मंडल अध्यक्ष देवीपाटन मंडल, जिलाध्यक्ष अमर सिंह शुभम सिंह रूद्र, अजय सिंह सिंह, गोलू सिंह, हरि शरण बहादुर सिंह , आनंद कुमार सिंह, विश्व विजय सिंह, राकेश सिंह, शिवकुमार सिंह, अमित कुमार सिंह उर्फ सोनू सिंह एडवोकेट, अनिल सिंह, प्रिंस सिंह उर्फ रोहित कुमार सिंह, मनोज सिंह, विकास कुमार सिंह, अमित सिंह, इंद्र प्रताप सिंह, प्रमेन्द्र कुमार सिंह, आलोक सिंह, दिग्विजय सिंह ,अजय सिंह, एस के सिंह, धन बहादुर सिंह, श्यामू सिंह सहित अन्य लोग मौजूद रहे।