बीजेपी के केंद्रीय मंत्री ने अपनी सरकार के खिलाफ दिया बयान

रिपोर्ट:-शारिक सिद्दीकी
केंद्र की मोदी सरकार में मंत्री संजीव बालियान ने आज प्रदूषण मामले में अपनी ही सरकार के खिलाफ बयान देते हुए सीधे तौर पर किसानों का समर्थन किया है,।
मुरादाबाद में मोदी के मंत्री ने बयान देते हुए कहा कि देश मे बढ़ रहे प्रदूषण का जिम्मेदार किसानों को ठहरा कर आरोप लगाए जाते है,वो उससे सहमत नही है,मात्र 4 प्रतिशत हिस्सा हैं पराली जलाने का,बाकी हिस्सा वाहनों का और दूसरी चीजों का हैं और सरकार एवं मीडिया के द्वारा किसान का नाम लिया जाता है वो उससे सहमत नही है,हाल ही में सीबीसी की रिपोर्ट आई है उसमें किसानों की पराली से मात्र 4 प्रतिशत बताया हैं और सारा ठीकरा पराली के ऊपर फोड़ा जाता हैं,जबकि 96 प्रतिशत कारण तो प्रदूषण फैलाने के और हैं बड़ी बड़ी गाड़ियां है और बहुत से कारण है उन पर सरकार को ध्यान देना चाहिए,हर बात में किसान को कटघरे में खड़ा करना ठीक बात नही,दरअसल वो इन दिनों दिल्ली सहित कई प्रदेशों में बढ़ रहे प्रदूषण पर पूछे गए सवाल का जवाब दे रहे थे,वही लव-जेहाद मुद्दे पर पूछे गए सवाल से मोदी के मंत्री ने कन्नी काटते हुए अपने आप को बचाने का प्रयास किया ,लेकिन वो इतना जरूर बोले कि वो सब लोगो की तरह चिंतित है,वो ये तो नही कह सकते कि कोई कानून बनाना चाहिए या नही लेकिन इन मामलो में प्रभावी और मज़बूत कार्यवाही होनी चाहिए,संजीव बालियान आज पड़ोसी जनपद अमरोहा की नोगावा विधानसभा पर होने जा रहे उपचुनाव में हुई जनसभा को संबोधित करने के बाद एक निजी कार्यक्रम में भाग लेने के लिए मुरादाबाद आये हुए थे, उन्होंने इन उपचुनाव में पश्चमी उत्तर प्रदेश की तीनों सीट जितने का दावा भी किया है।