प्रधानमंत्री मोदी का सपना साकार आत्मनिर्भर भारत के लिए उठाए गए बड़े कदम

रिपोर्ट:-शारिक सिद्दीकी
देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आत्मनिर्भर भारत बनाने की बात कर रहे हैं,मोदी जी के कथन को साकार भी किया जाने का काम किया जा रहा है,मुरादाबाद के दिल्ली रोड मनोहरपुर स्थित एग्री क्लीनिक एग्री बिजनेस कृषि केंद्र पर इन दिनों गाय के गोबर से दीए बनाने का काम किया जा रहा है,साथ ही कृषि स्नातक विद्यार्थियों को विभिन्न बिंदुओं पर जागरूक भी किया जा रहा है।
एग्री क्लीनिक एग्री बिजनेस कृषि केंद्र के डायरेक्टर डॉक्टर दीपक मेहंदी दत्ता कहते हैं कि आज कृषि केंद्र पर प्रशिक्षण लेने के बाद युवा खुद का रोजगार कर रहे हैं,।
और अच्छे पैसे कमा रहे हैं,गौशाला को लेकर डॉक्टर दीपक मेहंदी दत्ता कहते हैं की गौशालाओ पर गोवंश पशुओं को दूध के लिए पाला जा रहा है,लेकिन मैं मानता हूं कि गाय के दूध से अधिक उस के गोबर और मूत्र से आमदनी हो रही है,।
हमारे केंद्र पर गोबर के दीपक बनाए जा रहे हैं,और इन दीपक से अच्छी खासी मजदूरी की जा रही है।एक दिन मैं 5 सो से हजार रुपये तक मजदूर कमा रहा है,गोबर के दीपक की मार्केट में बहुत डिमांड है,लोग ऑनलाइन खरीदारी कर रहे हैं,जबकि इस दीपक को बनाने में मात्र कुछ पैसे का खर्चा आ रहा है,।
दीपक अच्छे पैसे में मार्केट में बिक रहा है,गोबर के दीपक के फायदे ही फायदे हैं,डॉक्टर दीपक मेहंदी दत्ता कहते हैं,कि जब दीपक जलता है ओर राख बन जाता है,और उस राख की खाद खेती के लिए सबसे बेहतरीन और सब से उर्वरक हो जाती है,आम के आम,गुठलियों के दाम,इस दीपक के द्वारा पैदा किए जा रहे हैं,गोबर से दीपक बनाना बिल्कुल आसान है,गोबर,मुल्तानी मिट्टी,और गेरू का प्रयोग किया जा रहा है,।और एक दीपक पर कुल खर्चा कुछ पैसे आ रहा है,।
जबकि मार्केट में गोबर के दीपक की कीमत ₹2 तक है, गोबर से दीपक बनाने की विधि को लेकर तीर्थंकर महावीर मेडिकल कॉलेज के छात्रों का एक प्रतिनिधिमंडल इस पर कार्य कर रहा है,जहां पर डॉक्टर दीपक मेहंदी दत्ता,छात्र छात्राओं को गोबर से दीपक बनाने के साथ-साथ कृषि की नई तकनीक पर जागरूक करने का काम कर रहे है।